120MP कैमरा वाला Poco x5 Pro भारत मे होगा लॉन्च, जाने किया होगा खास
120MP के साथ poco ने दमदार गेमिंग फोन इस 6 febuary को हो सकता है लॉन्च
कंपनी ने दबा किया है की इस फरवरी को ग्लोबल मार्किट के साथ ही भारत में भी लॉन्च करेगा।
इसमें Snapdragon 4 Gen 1 की जगह Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
इसका प्राइमरी कैमरा 108MP ओर 8MP अल्ट्रा वाइड ओर इसका 2MP का मैक्रो कैमरा है।
इसका डिस्प्ले की 6.67-इंच की FHD+ OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है जबकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है ।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है.
poco x5 Pro भारत मे 19000 के करीप कीमत होगा।