फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू होगी. ई-कॉमर्स कंपनी की इस वार्षिक सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम एप्लायंस, फैशन और अन्य प्रोडक्टों पर छूट मिलेगी.

Flipkart Big Billion Days Sale :इन मोबाइल पर मिलेगा भारी छूट

इस बीच फेस्टिव सेल से पहले ई-टेलर से ऐपल आईफोन 12 मिनी की डील प्राइस सामने आ गई है.

सेल वेबपेज के अनुसार सेल में iPhone 12 मिनी 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा.

सेल में उपलब्ध होंगे iPhone 11 और iPhone 13

फोन में पीछे की तरफ ड्यूल 12MP कैमरा मिलता है और फ्रंट में 12MP का ट्रूडेप्थ सेंसर दिया गया है. iPhone 12 मि ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. अन्य Apple iPhone जो सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे उनमें iPhone 11 और iPhone 13 शामिल हैं. इन दोनों फोन्स पर डील्स का खुलासा बाद में किया जाएगा.

Pixel 6a मिलेगी भारी छूट

Flipkart Big Billion Days सेल में Google Pixel 6a स्मार्टफोन 27,699 रुपये में उपलब्ध होगा. ग्राहक इस पर 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा मोटोरोला एज 30 फोन पर 22,749 रुपये के डिस्काउंट मिलेगा, जबकि Oppo Reno 8 5G फोन 80W SuperVOOC चार्ज के साथ 26,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Poco X4 Pro 5G

यह फ्लिपकार्ट पर इस समय 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। ICICI बैंक और Axis बैंक के कार्ड पर 10-10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। साथ ही इस पर 15920 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।